पोहरी में सिंधिया के आशीर्वाद से बनेगा विधायक

राजनीतिक हलचल-पोहरी की राजनीति सिंधिया राजपरिवार के इर्दगिर्द ही घूमती नज़र आती है ,फिर चाहे बात विधानसभा की हो या फिर लोकसभा की । परिसीमन से पूर्व पोहरी विधानसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में था तब सांसद के रूप में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों से राजमाता विजयाराजे सिंधिया सांसद रहीं तो उनके बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता माधव राव सिंधिया ने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया ,और उनके निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने । परिसीमन में जब पोहरी विधानसभा ग्वालियर लोकसभा में आई तो यहाँ से भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर को शिकस्त देने वाले कोई और नहीं बल्कि सिंधिया राजपरिवार का आशीर्वाद पाने वाले अशोक सिंह ही थे ।
    बात करें यदि विधानसभा की तो पोहरी को विधायक चाहे कोई भी बना हो लेकिन उसे आशीर्वाद सिंधिया परिवार का ही मिला फिर चाहे विधायक भाजपा का हो या कांग्रेस का अपवाद को छोड़कर । एक बार फिर पोहरी को सिंधिया आशीर्वाद ने दो दी प्रत्याशी दिए हैं एक तरफ प्रहलाद भारती को सिंधिया परिवार की राजकुमारी यशोधरा राजे सिंधिया के खासमखास माने जाते हैं तो दूसरी तरफ सुरेश राँठखेड़ा को सिंधिया परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है । अब तो देखना ये है कि ऐसे में जब दोनों ही सिंधिया परिवार के भरोसे हैं तब जनता किसे अपना आशीर्वाद देगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.