करैरा--हम सभी पाठकों को हमेशा अपने लेखों के माध्यम से प्रेरणा देने वाले पत्रिका समूह के मालिक एवं प्रधान संपादक माननीय गुलाब कोठारी जी का नगर आगमन आज हमारे शहर करैरा में हुआ उनके आगमन पर करैरा के साहित्य प्रेमियों व पाठकों ने उनका आत्मीय स्वागत सिल्लारपुर तिराहे पर किया।श्री गुलाब कोठारी जी ने इस अवसर पर पाठकों से चर्चा में कहा कि हम अपने बच्चों को संस्कारवान व स्वावलंबी जरूर बनाए क्योंकि विभिन्न प्रकार की शिक्षा तो पुस्तकों व अन्य माध्यमों से भी प्राप्त हो जाती है लेकिन संस्कार व स्वावलंबन की शिक्षा तो माता-पिता गुरुजनों व समाज से ही प्राप्त होती है।इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों में साहित्यकार रामस्वरूप शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, प्रमोद भारती,समाज सेवी रवि गोयल,लोकपाल लोधी जनपद अध्यक्ष पिछोर, महावीर जैन,चंद्रभान सिंह राजपूत,विवेक चतुर्वेदी, सुरेन्द साहू,महेन्द्र यादव,अमित तिवारी ,हीरोज खान,मोनू श्रीवास्तव सर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
