गणधर विशुद्ध ज्योति रथ प्रवर्तन का किया स्वागत

अभिषेक जैन पचेवर-गणिनी आर्यिका  विशुद्धमती माताजी के स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव पर निकाला जा रहा विशुद्ध ज्योति रथ का कस्बे में आगमन पर जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
जैन समाज के विमल कुमार जैन ने बताया कि आर्यिका विशुद्धमती माताजी के स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव पर कोटा जैन समाज द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में विशुद्ध ज्योति रथ निकाला जा रहा है। रथ के पचेवर पहुंचने पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया। माताजी के चित्र का अनावरण करते हुए रथ में विराजित गणधर भगवान की आरती की गई। भक्तामर स्तोत्र व गणधर वलय स्तोत्र का सामूहिक काव्य पाठ कर 48 रिद्धि मंत्रों द्वारा दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर पंडित सचिन शास्त्री, प्रमोद कुमार शाह, पूर्व सरपंच अरविंद अजमेरा, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, गोपाललाल, रतनलाल, शांतिलाल, बुद्धिप्रकाश, हंसराज आदि मौजूद थे।
इस रथ का उद्देश्य गणधरो के बारे मे बताना और कोटा मे जो  गुरु माँ विशुद्धमति माताजी का 50 वा दीक्षा दिवस मनाया जा रहा है
जो 7  8 व 9 मार्च को हर्षोलास से मनाया जा रहा है उसका प्रचार प्रसार करना और कोटा मे  जो विधान होना है जिसमे 1452 जोड़े होगे उसमे अधिक से अधिक जोड़े हो साथ ही गुरु माँ क गुणानुवाद हो माताजी  इस जग की एक  मात्री सर्वाधिक दीक्षा प्रदात्री है
विशुद्ध ज्योति रथ की शोभायात्रा में उपस्थित जैन श्रावक-श्राविकाएं।
     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.