करुणामयी आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज विकलांग जगदीश को संबोध किया

अभिषेक जैन ललितपुर-आचार्य भगवन विद्या सागर जी महाराज इस धरा के भगवांन है  गुरुवर करुणा शील है जिसका एक अलोकिक उदाहरण आज ललितपुर की पावन धरा पर देखने को मिला गुरुवर संघ मध्यान के समय सामयिक उपरांत क्षेत्रपाल  मंदिर से पंचकल्याणक स्थल गोशाला की और विहार करते  हुये
एक विकलांग जिसकी उम्र लगभग 32 33 साल जिसका नाम जगदीश है जो निर्धन है जिसके पिता का नाम पपु है जो चाय वाले के नाम से जाना जाता है
प्रत्यक्ष दर्शी सुरेन्द्र कुमार जैन वर्धमान जैन ने बताया की  गुरूवर की करुणा और वहा का वह द्रश्य भावुक कर देने  वाला था आचार्य भगवन विकलांग जगदीशके द्वार के यहाँ गये  जगदीश आचार्य श्री के समीप रसकते हुये आया आचार्य भगवन के समीप आया और चरण स्पर्श किया वहा  सम्मलित भक्त देख भाव विभोर थे  आवास स्थान बहुत छोटा था
आचार्य भगवन तो साक्षात् भगवान है उनकी करुणा देखते बनती थी उन्होने कहा परिवार से सभी ॐ का जाप करे और संबोधा वह  परिवार फुला नहीं समां रहा था
   क्या खूब लिखा है
करुणा के  भड़ार हमारे गुरुवर हमारे गुरुबर जी
भव दुःख मेटन हार हमारे गुरुवर
जय हो गुरुवर
  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.