शिवपुरी- जिले में पुरूष नसबंदी शिविरों के द्वारा पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु 02 जनवरी 2019 तक पखबाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 02 जनवरी तक सेवा प्रदायगी सप्ताह में सभी विकासखण्ड सहित जिला चिकित्सालय में शिविर लगाकर चयनित हितग्राहियों के ऑपरेशन किए जाएगें। इन शिविरों में आने वाले पुरूष हितग्राहियां को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए दिए जाएगें।
मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि यह ऑपरेशन सरल एवं आसान है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती। यह ऑपरेशन सफल है एवं सीमित परिवार रखने का सबसे अच्छा स्थाई साधन है। इन शिविरों में सभी पुरूष सुपरवाईजर एवं पुरूष कार्यकर्ता को एक-एक कैस तथा प्रति विकासखण्ड एवं प्रति कैप को 10-10 कैस का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य पूरा न करने पर ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर एवं बीईई के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुरूष नसबंदी शिविर विकासखण्ड पिछोर, खनियांधाना, करैरा, नरवर में 29 दिसम्बर 2018 एवं 02 जनवरी 2019 को तथा जिला चिकित्सालय शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, पोहरी, सतनबाड़ा में 01 जनवरी 2019 को शिविर आयोजित किए जाएगें।