योगेन्द्र जैन- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के 28 मंत्रियो को खींचातानी के बाद विभाग का बाँटबार हो गया है बात करे तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसंम्पर्क विभाग अपने पास रखाहै
जबकि मुख्यमंत्री के खास बाला बच्चन को ग्रह विभाग सौपा है जिसके अलावा डबरा से इमारती देवी को महिला बाल विकास विभाग मिला है