भोपाल। दिसंबर का दूसरा सप्ताह लगते ही ठंड ने भी जोर पकड़ लिया है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कल हल्की बूंदा-बांदी हुई जिसका असर राजधानी के मौसम में भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगर पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटो की बात करें तो होशंगाबाद और बैतूल में कही-कही बारिश हुई है साथ ही बादल छाए हुए है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इसके अलावा होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में हल्की बारिश की संभावना है खासकर के पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की ज्यादा संभावना है. वहीं भोपाल में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक है और 15 दिसंबर के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी.
प्रदेश में करवट बदल रहा है मौसम, 24 घंटों में हो सकती है कई जगहों पर बारिश
0
Monday, December 10, 2018
Tags