सागर। 28 नबम्बर को हुए मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जमा होने आए रिजर्व ईवीएम मशीनों के जमा होने में देरी को लेकर उठी शंका और विवाद के बाद लगातार कांग्रेस स्ट्रांग रूम के आसपास पैनी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में रविवार को कुछ लोग स्ट्रांग रूम के पास बक्सों के साथ नजर आये जिसके बाद कांग्रेसियों ने फिर से हंगामा किया है.
दरअसल रविवार को कुछ लोग कुछ बॉक्सेस लेकर स्ट्रांग रूम के आसपास नजर आए. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उन लोगों से पूछताछ भी की, जिसके बाद मालूम हुआ कि यह लोग गुजरात की एक कम्पनी के कर्मचारी है, जिनका पूरे प्रदेश में वेब कैमरा लगाने का अनुबंध हुआ है, लेकिन इनके पास मौजूद डोंगल और वेबकैम के साथ जिओ फाई होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनके द्वारा हैकिंग और मतगणना को प्रभावित करने की आशंका जताई.
इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ जिसके बाद कई कांग्रेस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं माहौल गरमाता देख जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और कांग्रेस की आपत्ति के बाद वेब कास्टिंग करने आई टीम के ऑफिस को स्ट्रांग रूम से अलग स्थापित कराया गया.
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को मतदान के 2 दिन बाद 100 से ज्यादा ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में बिना नंबर वाली बस सहित अन्य तीन गाड़ियों में भर कर खुरई विधानसभा से स्ट्रांग रूम लाई गई थीं. जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए भारी हंगामा किया था और आरोप लगाए थे की मशीनों द्वारा मतदान में गड़बड़ी की गई है. हालांकि जांच के बाद मशीनें खाली पाई गई थी जो कि रिजर्व के तौर पर थाने में रखी गई थीं.
स्ट्रांग रूम के बाहर फिर कांग्रेसियों ने किया हंगामा,
0
Monday, December 10, 2018
Tags