मध्य प्रदेश में परिणाम से पहले इस दल ने की शपथ ग्रहण की तैयारी

भोपाल प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही न आए हों, लेकिन बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गई है. शनिवार को हुई कार्य समिति की बैठक में सीएम शिवराज ने जहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के दावा किया, तो वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी और अमित शाह जैसे पार्टी के बड़े दिग्गजों को बुलाने की तैयारी में जुट गए.
दरअसल, शनिवार को राजधानी भोपाल के बीजेपी कार्यालय में हुई कार्यसमिति के बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस बैठक का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि सरकार बनने के बाद पदाधिकारियों को क्या-क्या जिम्मेदारी लेना है और शपथ ग्रहण पर चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में चौथी बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी और जल्द की तारीख का निर्णय भी किया जाएगा. वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि जब सरकार बन रही है तो शपथ ग्रहण तो आयोजित की होगा इसलिए उसकी तैयारी चल रही है.
'भ्रम की स्थित में है एक्जिट पोल' मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आप कोई कुछ मत कहो बस इतना मान लो कि पूर्ण बहुमत के साथ शिवराज सिंह का सरकार बन रही है. इसमें कोई भ्रम नहीं है, बल्कि एक्जिट पोल खुद भ्रम की स्थित में हैं. हमे पूरा विश्वास है कि इतना तो तय है कि शिवराज जी शपथ ले रहे हैं. जिसमें बड़े लोग भी शामिल होंगे, हम उन्हें आमंत्रित करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक कांग्रेस के खुशी मनाने की दिन हैं उसके बाद से बीजेपी के ही दिन रहेंगे.
शपथ की तारीख तय करेंगे शिवराज सिंह नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 11 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बन रही है. इसलिए शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक कि गई थी कि कब होगा, कैसे होगा और मुहूर्त कौन निकलवाएगा. कितना बड़ा करना है इन सब बातों पर बातचीत हुई है. तारीख शिवराज सिंह तय करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बन रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.