पोहरी-पोहरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भदरौनी मे किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी गई है म्रतक का शब बलराम परिहार के घर के सामने पडा हुआ है उक्त सूचना मुझ टीआई.एस.एस.सिकरवार को 100 डायल पोहरी एवं कन्ट्रोल रूम शिवपुरी के माध्यम से प्राप्त हुई उक्त सूचना की तश्दीक हेतू मै थाना प्रभारी एस.एस.सिकरवार मय हमराही फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुचां तो देखा कि एक व्यक्ति जो म्रत हालत मे पढा हुआ था शब के पास खडे हुए व्यक्तियो से म्रतक का नाम व पता पूछा तो उन्होने वताया कि यह व्यक्ति का नाम कमलेश पुत्र चरनू बंजारा निवासी भदरौनी का है। उक्त म्रतक को मारने वाले व्यक्तियो के नाम व पते चाहे गये तो फरियादी चरनू बंजारा द्वारा वताया गया कि मेरे पुत्र की हत्या 1.शिवचरन परिहार 2.धनीराम परिहार 3.वन्ना उर्फ बलराम परिहार 4.रूपेश परिहार निवासी गण ग्राम भदरौनी के द्वारा मिलकर की गई है उक्त घटना के सम्वन्ध में विस्त्रत जानकारी चाही गई तो पता चला कि शिवचरन परिहार की बहू जिसका पति रायसिहं जो 06 वर्ष पूर्व एक्सीडेन्ट मे मर गया था वह एकान्त अपने मकान मे रहती थी उसके अबैध सम्वन्ध कमलेश बंजारा पुत्र चरनू बंजारा निवासी भदरौनी से हो गये थे उसका महिला के घर पर आना जाना था इस बात पर महिला के परिवारजन जैठ शिवचरन परिहार को उसके यहां आना जाना मंजूर नही था इसी बात पर से दिनाकं 04.12.18 को रात्री में पुनः कमलेश बंजारा महिला के मकान पर आया उस समय महिला का जैठ शिवचरन परिहार जो जाग रहा था उसने कमलेश को आते हुए देखा उसके आने के ऊपर से अत्यधिक उत्तजित होकर शिवचरन परिहार नें अपने भाई धनीराम परिहार ,वन्ना उर्फ बलराम परिहार ,रूपेश परिहार को एकत्रित कर एक राय होकर कमलेश बंजारा को घेरकर धारदार हथियारो से हमला कर उसकी हत्या कर दी। एवं म्रतक कमलेश के शव को घसीटकर अपने मकान पर खीचकर लाये एवं साक्ष्य को प्रभावित किया। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रं.320/18 धारा- 302,201,294,506,34 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
थाना पोहरी के निरीक्षक एस.एस.सिकरवार के द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ मिलकर लगातार उक्त आरोपियो 1.शिवचरन परिहार 2.धनीराम परिहार 3.वन्ना उर्फ बलराम परिहार 4.रूपेश परिहार निवासीगण ग्राम भदरौनी को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गजेन्द्र सिहं कवरं शिवपुरी एवं उप.पुलिस अधीक्षक महोदय दिनेश सिहं बैश पोहरी के मार्गदर्शन में लगातार उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी हेतू प्रयास किये जा रहे थे जो उक्त आरोपीगण आज दिनाकं 10/12/18 को जो फरार होकर जयपुर राजस्थान की ओर जा रहे थे जिन्हे मुखविर की सूचना पर से मारोरा अहीर रोड पर मै निरी.एस.एस.सिकरवार नें मय उनि.संजीब पबारं, उनि.आर.एस.चैहान, उनि.हैमा गौतम, सउनि.जगदीश भिलाला, सउनि.विनोद सिहं, सउनि.शिवचरण सिहं, प्रआर.530 रामस्वरूप रावत, प्रआर.131 पास्कल टोप्पो, प्रआर.59 देवेन्द्र, प्रआर.418 राधेश्याम, आर.257 मुकेश परमार, आर.150 अतरसिहं रावत, आर.628 शीतल सिहं, आर.352 महेश कुमार, आर.720 राहुल सिहं, आर.730 सुनील विमल, आर.271 धर्मेन्द्र जाट की मदद से उक्त चारों आरोपियो को घेरकर पकडा एवं गिरफ्तार किया गया। उनके द्वारा घटना मे प्रयुक्त की गई लाठी ,लुहागीं ,बल्लम उनके कव्जे से जप्त किये गये। उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार करने मे निरी.एस.एस.सिकरवार एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।