भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 31 रनों से जीत लिया है। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में विराट सेना ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को उनके घर में शिकस्त देते हुए 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मैच के असली हीरो चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने पहली पारी में 123 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर जीत की बुनियाद रखी। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड बने हैं