कांग्रेस के इस दिग्गज ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

योगेन्द्र जैन भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 नबम्बर को हुए मतदान के बाद दोनो मुख्य दलो में अपनी अपनी सरकार बनाने की बात कही।जनता ने अपना काम मतदान करेंगे कर दिया और प्रत्याशी सहित प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी सब EVM मशीन में कैद है
प्रदेश में किसकी सरकार बनाने इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें मतदान के दौरान सावधानी बरतने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा जानती है कि प्रदेश की जनता अब बीजेपी की विदाई करने की तैयारी में इसीलिए वो बौखलाई हुई है.
कमलनाथ ने प्रदेश के कांग्रेसजनों से कहा कि आपके अथक परिश्रम, कड़ी मेहनत और जनता के भारी समर्थन से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर हाल में बन रही है और प्रचंड बहुमत से बन रही है. कांग्रेसजन अपना उत्साह और मनोबल बनाए रखें. उन्होंने कहा कि जिस तरह की सावधानी और सतर्कता पिछले 12 दिनों से आपने बरती है, वैसी ही सावधानी और सतर्कता मतगणना के दिन भी बरतें.
कमलनाथ ने कहा कि चुनाव हार रही बीजेपी मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी, बाधाएं उत्पन्न करेगी. कांग्रेस जनों का मनोबल तोड़ने का प्रयास करेगी, गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुकाबला करें, इनसे घबराएं नहीं, बल्कि विशेष सावधानी और सतर्कता बरतें. बीजेपी के नेतागण खुद सच्चाई जानते हैं कि प्रदेश की जनता ने उनकी विदाई तय कर दी है, इसलिये बौखलाहट में वे अनर्गल बयानबाजियां कर रहे हैं. कांग्रेसजनों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार बनने के झूठे दावे कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.