अभिषेक जैन इंदौर-आर्यिका अंतरमति माताजी के संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह रविवार सुबह 11.30 बजे तिलक नगर स्कूल प्रांगण में होगा। इस दौरान तिलक नगर जैन मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो तिलक नगर स्कूल प्रांगण तक दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी।
वर्षायोग समिति के प्रदीप गोयल एवं ललित बड़जात्या ने बताया शोभायात्रा में आगे बैंड, विभिन्न संगठनों के बैनर लिए समाज के प्रमुख लोग चलेंगे। आचार्यश्री शांतिसागरजी महाराज, वीरसागर जी महाराज, ज्ञानसागरजी महाराज एवं आचार्य विद्यासागरजी महाराज के विशाल चित्र एवं आर्यिका माताजी के गृहस्थ जीवन पर आधारित पट्टिकाएं लिए समाजजन चलेंगे। शोभायात्रा में जैन तीर्थंकरों के माता-पिता, महाराजा नाभिराय, महासेन, अश्वसेन, राजा सिद्धार्थ, माता मरूदेवी, माता वामादेवी की वेशभूषा धारण किए समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। आर्यिका संघ की परिवर्तित की जाने वाली 7 पिच्छिकाओं को भी थालों में सजाया गया है। जैन ध्वजा एवं पताकाएं लिए सीनियर महिला मंडल एवं कलश लिए विद्यादर्श मंडल चलेगा। पूजन की अष्ट द्रव्य की सामग्री जूनियर महिला मंडल एवं 29 शास्त्रों को लेकर दिगंबर जैन महासमिति की महिला सदस्य अनूठी वेशभूषा में प्रस्तुति देंगी। देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
आर्यिका संघ का होगा पिच्छिका परिवर्तन, निकलेगी शोभायात्रा
0
Sunday, December 16, 2018
Tags