उनियारा-कस्बे के बड़े जैन मंदिर से गणधर विशुद्ध स्वर्णिम रथ माता के स्वर्णिम दीक्षा महोत्सव के तहत गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला।
जुलूस निकालने से पहले प्रथम चित्र अनावरण रूपचंद विमल कुमार खुंटवालों द्वारा, द्वितीय चित्र अनावरण सुरेश कुमार जैन, तृतीय मंगल कलश स्थापना राजेन्द्र गोधा, चतुर्थ दीप प्रज्वलन धर्मचंद सर्राफ, मंगल आरती भागचंद कासलीवाल, रथ सारथी बाबूलाल कासलीवाल, चवरकर्ता अशोक सौगाणी, द्वितीय चवर कर्ता बिरदीचंद जैन सुंथड़ा वालों ने किया। वहीं विशुद्ध स्वर्णिम रथ बड़े जैन मंदिर से शुरू होकर गणेशजी मंदिर, कटलागेट, सदर बाजार, न्यूमार्केट, ककोड़ गेट, सरदार सर्किल, बस स्टैंड होते हुए दिगंबर जैन आदिनाथ नसियां तक पहुंची। आईएस रथ का उदेश्य गणधरॉ केएवाई बारे मै जन जन को बताना साथ ही गुरू माँ विशुद्ध मति माताजी को दीक्षा लिये 50 वर्ष पूर्ण हो गये है उनकी साधना सयम त्याग को जन जन तक लाना है यह रथ तीन प्रांतो मे प्रचार प्रसार कर रहा है जिसमे यह उत्तरप्रदेश मध्यप्रद्श भ्रमण कर चुका है अब यह राजस्थान है गुरू माँ का दीक्षा का स्वर्णिम वर्ष चल रहा है जो 7 8 9 मार्च को कोटा मे सम्पन्न होगा
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
बड़े जैन मंदिर से गणधर विशुद्ध स्वर्णिम रथ यात्रा का जुलूस धूम धाम से निकाला
0
Friday, December 28, 2018
Tags