गणधर विशुद्ध रथयात्रा पहुंची आलनपुर सुकुमालनदीजी महाराज ने भी दिया आशीर्वाद

आलनपुर-गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी की स्वर्णदीक्षा जयंती के उपलक्ष में विश्व शांति का संदेश देने वाला गणधर विशुद्ध रथ कोटा से चलकर आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी पहुंचा। रथ के दर्शन करने लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। वही सुकुमालनंदीजी महाराज ने भी आशीष डी  शहर के खण्डार तिराहे स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन रायजी की नसियां से विश्व शांति का संदेश देते हुए जैन मोहल्ला, मुख्य बाजार, भैरव दरवाजा, जिला अस्पताल होते हुए जुलूस के रूप में आलनपुर के दिगंबर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसियां पर रथ यात्रा पहुंचा। रथ यात्रा के उपरांत भक्ति और आस्था के रंग से सराबोर दीवानजी की नसियां में विशुद्धवर्धनी मंडल के तत्वावधान में भक्तों द्वारा विनयपूर्वक णमोकार महामंत्र का जाप 48 दीपकों के साथ रिद्धी-सिद्धी मंत्रों के बीच गणधर विलय सहित भक्तामर स्त्रोत का पाठ कर इसकी महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंत में जिनेन्द्र देव की संगीतमयी आरती की गई। इस दौरान विशुद्धवर्धनी मण्डल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
   संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.