करैरा-करैरा के कर्मठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं कुशल संगठक रवि गोयल को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर नवाजा गया है ,रवि गोयल की कांग्रेस के प्रति निष्ठा हमेशा रही है कितनी भी विषम परिस्थितियों में उन्होंने हमेशा निष्ठा पूर्वक कार्य किया है ,रवि गोयल ने हमेशा कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ,चाहे वह वर्ष 2013 का विधानसभा चुनाव हो जिसमें कांग्रेस पार्टी का 15 वर्ष का सूखा समाप्त कराते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर मजबूत संगठन बनाकर विजयश्री का वरण करवाया था। 2018 में विधानसभा चुनाव में भी श्री गोयल ने प्रभावी भूमिका का निर्वाहन किया है ,इनके मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बनने से शिवपुरी जिले में कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी रवि गोयल ने सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह,पिछोर विधायक के पी सिंह कक्काजू ,प्रदीप जैन एवं अशोक सिंह जी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है तथा अपने नेताओं को आश्वस्त किया है कि उन्होंने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा इस अवसर पर गोयल के मित्र मंडल व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।