अभिषेक जैन सागर - कटरा नमक मंडी में रविवारीय धर्मसभा में मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज ने कहा कि जिंदगी आसान नहीं है,बनाना पड़ता है,कभी नजरअंदाज करके और कभी बर्दाश्त करके जिन्दगी आसान बनती है। इसके पहले गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री योग सागरजी महाराज, मुनि श्री अभय सागरजी महाराज संसघ सानिध्य में गोपालगंज से विहार कर पहुंचे। जहां तीनों मंदिरों की ट्रस्ट कमेटियों के सदस्यों ने मुनिसंघ की आगवानी की। रविवार केा धर्मसभा के पूर्व सिद्धार्थ नंदन पाठशाला और संस्कार केंद्र के बच्चों ने गुरू पूजन किया। चित्रों का अनावरण ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया। मुनि श्री संभव सागर जी महाराज ने कहा कि आज मुनिश्री प्रभात सागर जीमहाराज का अवतरण दिवस है।
जिंदगी आसान नहीं, इसे बनाना पड़ता है आसान: मुनिश्री
0
Monday, December 03, 2018
Tags