
शाहगढ़-बखतबली शाह की कर्मभूमि एवं साधु संतों की जन्मस्थली शाहगढ़ नगरी में प पू 105 आर्यिकाश्री ज्ञानमती माताजी का 22 तारीख मंगलवार को मंगल प्रवेश होगा ।
देश की सर्वोच्च साध्वी गणनी प्रमुख पपू आर्यिका ज्ञानमति माताजी ससंघ बुन्देलखंड तीर्थ वंदना करने तीर्थ स्थल कुंडलपुर की वंदना करके बकस्वाहा होते हुए शाहगढ़ में उनकी भव्य अगवानी होगी। मीडिया संयोजक प्रकाश अदावन ने बताया कि बुन्देलखंड रास्ते के सभी अनेक तीर्थों की वंदना करते हुए पूज्य आर्यिकाश्री अयोध्या के लिए विहार कर रही है। नगर का परम सौभाग्य है कि माताजी के चरणों की धूल और उनकी ममतामयी वाणी का श्रमण रसपान करने का परम सौभाग्य शाहगढ़ नगरी को प्राप्त हो रहा है। गांव क्षेत्र शहर से माताजी का सानिध्य प्राप्त करने आतुर श्रावक श्राविका भक्तों की टोलियां उन्हें ले जाने उनके विहार में साथ चल रहे है।शाहगढ़ नगरी में उनकी भव्य अगवानी को लेकर शुक्रवार को पंचायती जिनालय में सम्पन्न हुई बैठक में रूपरेखा बनाकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी