कुलदीप आर्य शिबपुरी- शिवपुरी नगर पालिका या प्रशासन की अनदेखी माने की शिवपुरी शहर के फतेहपुर वार्ड नं 15 अम्बेडकर पार्क का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है ,फतेहपुर के डॉ अम्बेडकर पार्क का बहुत ही शर्मनाक स्थिति में नगर पालिका की बजह से नजर आ रहा है नगर वासियो ने आरोप भी लगाया है कि पार्षद ने लाखों रुपय का फंड कागजो में खर्च कर दिया है यदि पार्क की स्थिति से तो यही लगता है ऐसा नही है कि नगरवासियो ने इसकी शिकायत नही की हो। कई बार नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन पत्र द्वारा शिकायत कर चुके है उसके बाद भी सुनवाई नही हुई है अब देखना होगा कि कोई कार्रवाई होती है या प्रशासन की मिलीभगत से यहाँ खेल चल रहा है
प्रशासन की अनदेखी,पार्क का अस्तित्व खतरे में नही दिया ध्यान तो पार्क हो जाएगा वीरान
0
Saturday, January 19, 2019
कुलदीप आर्य शिबपुरी- शिवपुरी नगर पालिका या प्रशासन की अनदेखी माने की शिवपुरी शहर के फतेहपुर वार्ड नं 15 अम्बेडकर पार्क का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है ,फतेहपुर के डॉ अम्बेडकर पार्क का बहुत ही शर्मनाक स्थिति में नगर पालिका की बजह से नजर आ रहा है नगर वासियो ने आरोप भी लगाया है कि पार्षद ने लाखों रुपय का फंड कागजो में खर्च कर दिया है यदि पार्क की स्थिति से तो यही लगता है ऐसा नही है कि नगरवासियो ने इसकी शिकायत नही की हो। कई बार नगर पालिका अध्यक्ष को आवेदन पत्र द्वारा शिकायत कर चुके है उसके बाद भी सुनवाई नही हुई है अब देखना होगा कि कोई कार्रवाई होती है या प्रशासन की मिलीभगत से यहाँ खेल चल रहा है
Tags
