योगेन्द्र जैन शिबपुरी- समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही वात्सल्य समूह द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया है समाज सेवा में अग्रणी संस्था वात्सल्य समूह शिवपुरी की वर्ष 2019 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा संस्था के अध्यक्ष दिनेश जैन मुरैना द्वारा पी एस रेसीडेन्सी शिवपुरी में आयोजित बैठक में किया गया । कार्यकारिणी महासचिव संजीव जैन केपिटल,कोषाध्यक्ष संजय जैन एलआईसी ,उपाध्यक्ष अभिनंदन जैन,मनीष जैन मावावाले,राजेश जैन सिंघई,राकेश जैन राज गिप्ट,रवि जैन केंटर्स को बना गया है सचिव पद पर अरविन्द जैन शिक्षक,रविन्द जैन देदखुर,मनीष जैन शिक्षक जूली,संजीव जैन इल्केंट्रीकंल,निर्मल जैन पारस एव
प्रवक्ता पद पर के पी जैन वरिष्ठ अध्यापक ,मंत्रकुमार जैन, कल्याण जैन शिक्षक,अजित जैन शिक्षक,सुरेन्द्र जैन अकाझिरी को बना गया है
प्रवक्ता पद पर के पी जैन वरिष्ठ अध्यापक ,मंत्रकुमार जैन, कल्याण जैन शिक्षक,अजित जैन शिक्षक,सुरेन्द्र जैन अकाझिरी को बना गया है
संस्था के प्रवक्ता के पी जैन ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 3 फरवरी रविवार को पी एस रेसीडन्सी शिवपुरी में वृहद कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जायेगा । 20 सदस्यीय सलाहकार मंडल भी बनाया गया है जिसमे प्रमुख रूप से पवन जैन पी एस होटल व अजय जैन संस्थापक सचिव को रखा गया है साथ विवाह वर्ष गांठ समिति संयोजक नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर को रखा गया है
इस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा
इस कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

