आयुष्मान भारत योजना के तहत ठगी का शिकार हो रहे गरीब सौ से दो सौ रुपये तक ले रहे पंजीकरण के नाम पर

पोहरी- समूचे देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीयन का कार्य किया जा रहा है जिस्म स्थानीय स्तर पर बीच वाले पंजीयन करता जो किसी अन्य आईडी लेकर गांव-गांव जाकर पंजीयन का कार्य कर रहे हैं वह इन गरीब आदिवासी पिछड़ा मजदूर वर्ग के लोगों को ठग रहे आयुष्मान भारत योजना में ₹30 में पंजीयन का कार्य किया जाना है परंतु पंजीयन कर्ताओं द्वारा 100 से ₹200 तक इन गरीब लोगों से लिए जा रहे हैं आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत एक परिवार को ₹500000 तक का इलाज मुक्त कराने की सुविधा भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई है जिससे कि विकट परिस्थितियों में भी गरीब परिवार को पैसे की कमी के चलते इलाज से मोहताज ना होना पड़े परंतु बेचारा गरीब तो पंजीयन कराने के नाम पर ही ठगी का शिकार हो रहा है जगह जगह फर्जी पंजीयन कर्ताओं द्वारा बड़े-बड़े बोर्ड और फ्लेक्स लगाकर आयुष्मान भारत योजना का पंजीयन धड़ल्ले से किया जा रहा है जबकि सीएससी एवं आयुष्मान मित्रों द्वारा ही यह पंजीयन किया जाना है परंतु किसी भी योजना के प्रारंभ होने से पहले ही मिलीभगत के चलते उसमें तथाकथित लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करने लगते हैं गरीब मजदूरों से इस योजना के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इनका क्या कहना है
आपके द्वारा मामले को मेरी संज्ञान में लाया गया है कि आयुष्मान भारत के पंजीयन में पैसा लिए जा रहे है इस मामले की हम जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
मुकेश सिंह एसडीएम पोहरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.