योगेन्द्र जैन पोहरी- अभी अभी बड़ी खबर पोहरी विधानसभा के एनपुरा से मिल रही है जहाँ पर डकैतों ने अपनी मंशा जाहिर कर अपहरण का प्रयास किया है।बात करे तो 7 से 7.30 बजे के बीच एनपुरा धींगपुर की मर में 8 हथियारबंद बदमाशो ने बड़ी बारदात को आजम देने का प्रयास किया है पर ग्रामीणों के इकठ्ठा हो जाने के बाद बदमाश युवक को छोड़ कर भाग गए
विधानसभा चुनाव के बाद पोहरी क्षेत्र में लगातार बदमाश अपनी आमद दर्ज कर क्षेत्र में आतंक फैला रहे है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन नीद में सोया हुआ है।लगता है कि पोहरी क्षेत्र से कोई बड़ी बारदात करने की फिराक में है बदमाश।
पोहरी क्षेत्र हमेशा से ही डकैतों की शरणस्थली रही है घने जंगल के बीचों बीच होने के कारण आस पास के क्षेत्रों में डकैतों की आमद बनी रहती है एव कभी कभी राजस्थान से भी छोटे मोटे डकेत आ कर बारदात को अंजाम दे कर चले जाते है एक बार फिर कुछ दिनों से पोहरी क्षेत्र के जंगलों में डकैतों की आमद दर्ज हुई है इस आमद के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता दहशत ने नजर आ रही है पोहरी क्षेत्र के छर्च क्षेत्र के देहदे के जंगल मे अभी 2 दिन पूर्व 6 से 8 सदस्यीय हथियार धारी गैंग ग्रामीणों ने देखा था
अभी अभी पोहरी थाना अंतर्गत देवरीखुर्द रिजौदा की नदी में 6 सदस्यीय दल द्वारा फायर किया गया। जिसके चलते आस पास के क्षेत्र की जनता भी दहशत में है
किसान खेत पर अपनी फसल के लिए भी नही जा पा रहा है जबकि इस समय गेंहू व चना की फसल में पानी किसान दे रहे है पर डकैतों के आतंक के कारण खेतो पर नही जा पा रहे है
विधानसभा चुनाव के बाद पोहरी क्षेत्र में लगातार बदमाश अपनी आमद दर्ज कर क्षेत्र में आतंक फैला रहे है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन नीद में सोया हुआ है।लगता है कि पोहरी क्षेत्र से कोई बड़ी बारदात करने की फिराक में है बदमाश।
पोहरी क्षेत्र हमेशा से ही डकैतों की शरणस्थली रही है घने जंगल के बीचों बीच होने के कारण आस पास के क्षेत्रों में डकैतों की आमद बनी रहती है एव कभी कभी राजस्थान से भी छोटे मोटे डकेत आ कर बारदात को अंजाम दे कर चले जाते है एक बार फिर कुछ दिनों से पोहरी क्षेत्र के जंगलों में डकैतों की आमद दर्ज हुई है इस आमद के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता दहशत ने नजर आ रही है पोहरी क्षेत्र के छर्च क्षेत्र के देहदे के जंगल मे अभी 2 दिन पूर्व 6 से 8 सदस्यीय हथियार धारी गैंग ग्रामीणों ने देखा था
अभी अभी पोहरी थाना अंतर्गत देवरीखुर्द रिजौदा की नदी में 6 सदस्यीय दल द्वारा फायर किया गया। जिसके चलते आस पास के क्षेत्र की जनता भी दहशत में है
किसान खेत पर अपनी फसल के लिए भी नही जा पा रहा है जबकि इस समय गेंहू व चना की फसल में पानी किसान दे रहे है पर डकैतों के आतंक के कारण खेतो पर नही जा पा रहे है

Report g apna no.send kr dena
ReplyDelete