युवा पीढ़ी समाज और देश के प्रति समर्पित भाव रखे : विमद सागर जी

कुशलगढ़-आचार्य श्री  विमद सागर जी  महाराज के सान्निध्य में भक्तामर महामंडल सम्यक ज्ञान शिविर का समापन रविवार को हुआ। 48 काव्यों के कलशों की स्थापना के साथ प्रारंभ हुए इस 16 दिवसीय भक्तामर महामंडल सम्यक ज्ञान शिविर में आचार्य ने भक्तामर के काव्यों का अर्थ समझाते हुए हिंसा, झूठ,चोरी, कुशील एवं परिग्रह, भ्रूण हत्या जैसे बढ़ते अपराधों को महापाप बताया। महासती चंदनबाला का उदाहरण देते हुए आचार्य ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म की राह पर चलता हैं और मुसीबत में भी भगवान को याद रखते हुए धर्म आराधना करता हैं उसका कोई भी कभी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। विशेषकर युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता और समाज व देश के प्रति समर्पित भाव रखने की सीख दी। सोमवार को भक्तामर महामंडल विधान नवकार गार्डन में होगा। मंगलवार को आचार्य के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
   संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.