भगवान आदिनाथ की प्रतिमा अतिशयकारी है:ज्ञानमति माताजी

कुंडलपुर-सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणि ज्ञानमती माता जी ने सोमवार को कुंडलपुर में बड़े बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बड़े बाबा की प्रतिमा अतिशयकारी व चमत्कारी है। इनके दर्शन करने मात्र से जीव का कल्याण होता है।
कुंडलपुर की धरा पर एक और सोभाग्य जुड़ गया
जब गणिनी ज्ञानमति माताजी का आगमन कुंडलपुर  मे हो गया
स्वर्णिम सुअवसर की ये बेला ये अविस्मरणीय पल दे  गयी
सम्पूर्ण विश्व की निगाहे कुंडलपुर की और एक टक निहारती देखी गयी
        संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया  रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.