अलोद -कस्बे के पुलिया चौराहा पर नवनिर्मित दिगंबर जैन मंदिर में 1 से 3 मार्च तक मज्जिनेंद्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ मुनि श्री सुधासागर जी महाराज संघ के सानिध्य में होगा।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रमोद सांवला ने बताया कि सुदर्शनोदय अतिशय क्षेत्र आवां में पहुंचकर बूंदी का गोठड़ा, अलोद, धोवड़ा, बूंदी के जैन समाजबंधुओं ने मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का सानिध्य प्रदान करने का निवेदन किया था, जिसे मुनि श्री ने स्वीकार कर लिया। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम में पात्रों का चयन बोलियों से किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सौधर्म इंद्र , धनपति कुबेर इंद्र , महायज्ञ नायक , ईशान इंद्र सनतकुमार इंद्र एवं ध्वजारोहणकर्ता का चयन किया जा चुका है कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश होंगे।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रमोद सांवला ने बताया कि सुदर्शनोदय अतिशय क्षेत्र आवां में पहुंचकर बूंदी का गोठड़ा, अलोद, धोवड़ा, बूंदी के जैन समाजबंधुओं ने मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का सानिध्य प्रदान करने का निवेदन किया था, जिसे मुनि श्री ने स्वीकार कर लिया। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम में पात्रों का चयन बोलियों से किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सौधर्म इंद्र , धनपति कुबेर इंद्र , महायज्ञ नायक , ईशान इंद्र सनतकुमार इंद्र एवं ध्वजारोहणकर्ता का चयन किया जा चुका है कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया सुयश होंगे।
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी