सरोद-झालावाड़ जिले मे भवानीमंडी से 13 KM वह ग्राम गुराडिया से 5 KM पर है यह स्थान अत्यंत मनोज्ञ है 1008 पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा अतिशयकारी है जिनालय लगभग 500 वर्ष प्राचीन है आप भी आई आलोकिक जिनालय के दर्शन करे
शांतिनाथ महमण्डल विधान आयोजन
अतिशय क्षेत्र सरोद मे रविवार दोपहर शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भवानीमंडी पिडावा सुसनेर रामगंजमंडी भवानीमंडी मिश्रोली आदि स्थानो से भक्तो के आने की संभावना है आयोजन को मुनि श्री ज्ञेय सागर जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है विधान उपरांत स्नेह भोज का आयोजन भी किया जायेगा आयोजन के पुण्यार्जक श्री पुष्पेंद्र कुमार जी शिखरचंद जी कैलाशचंद जी सुशील कुमार जी अशोक कुमार जी जैन टोंग्या परिवार ने आयोजन मे पधारने और उत्साह से सम्मलित होने की अपील की
आयोजन समिति ने भवानीमंडी व पिडावा से की साधनो की व्यवस्था
आयोजन समिति द्वारा भवानीमंडी से व पिडावा से वाहनो की समुचित व्यवस्था की गयी है
आयोजन समिति ने सम्पर्क सूत्र के दूरभाष प्रेषित किये है जिनसे संपर्क किया जा सकता है
(1) जीवन्धर कुमार जैन 9414751249
(2) विजय जैन 9460518399
(3) मनोज जैन 9772846246
(4) अशोक कुमार जैन 9413281107
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
शांतिनाथ महमण्डल विधान आयोजन
अतिशय क्षेत्र सरोद मे रविवार दोपहर शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भवानीमंडी पिडावा सुसनेर रामगंजमंडी भवानीमंडी मिश्रोली आदि स्थानो से भक्तो के आने की संभावना है आयोजन को मुनि श्री ज्ञेय सागर जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है विधान उपरांत स्नेह भोज का आयोजन भी किया जायेगा आयोजन के पुण्यार्जक श्री पुष्पेंद्र कुमार जी शिखरचंद जी कैलाशचंद जी सुशील कुमार जी अशोक कुमार जी जैन टोंग्या परिवार ने आयोजन मे पधारने और उत्साह से सम्मलित होने की अपील की
आयोजन समिति ने भवानीमंडी व पिडावा से की साधनो की व्यवस्था
आयोजन समिति द्वारा भवानीमंडी से व पिडावा से वाहनो की समुचित व्यवस्था की गयी है
आयोजन समिति ने सम्पर्क सूत्र के दूरभाष प्रेषित किये है जिनसे संपर्क किया जा सकता है
(1) जीवन्धर कुमार जैन 9414751249
(2) विजय जैन 9460518399
(3) मनोज जैन 9772846246
(4) अशोक कुमार जैन 9413281107
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी