योगेन्द्र जैन - देश मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही 2019 के सिंहासन पर बैठेने के लिए इस बार 2 पार्टी नही तीसरी पार्टी बहुजन साप का गठबधन भी बैठने के लिए तैयारी है यदि उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट की बात करे तो यहाँ से वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वहां से सांसद है एव पिछली बार स्मृति ईरानी द्वारा द्वारा कड़ी टक्कर राहुल गांधी को दी गई है इस बार भी इस सीट से सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला होगा क्योंकि पिछली चुनाव का जीत का अतंर 1 लाख था जो 2009 कि अपेक्षा दो लाख कम था क्योंकि 2009 में राहुल गांधी 3 लाख के आस पास वोटो से जीत दर्ज की थी
