शिवपुरी पुलिस द्वारा 59630 रू की अवैध शराब सहित बाइक जप्त



शिवपुरी- शराब माफियाओं पर शिवपुरी पुलिस ने करवाई की है जानकरी के अनुसार  पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 110 लीटर कीमत 59630 रू की अवैध शराब एवं एक मोटरसायकल जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भितरगवां थाना पिछोर तरफ एक व्यक्ति अपनी मोटरसायकल पर अवैध रूप से शराब ले जा रहा है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर  रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव के नेत्रत्व में पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना की गई, पुलिस टीम ने खिचाय की खांद वल्देबपुर रोड़ ग्राम भितरगवां थाना पिछोर में चैकिंग लगाकर आरोपी अरविंद पुत्र हरिदास पाल निवासी ग्राम मनगुली के कब्जे से 400 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 24000 एवं एक होण्डा शाइन मोटरसायकल कीमत लगभग 30000 रू की कुल मश्रुका 54000 रू का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी निरी. अजय भार्गव के द्वारा मुखबिर सूचना पर एक अन्य प्रकरण 122/19 धारा 457,380 में अज्ञात चोरों की पतारसी कर ग्राम जराय से आरोपी रामजीलाल लोधी निवासी ग्राम जराय थाना पिछोर को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका एल.जी. कम्पनी का फ्रिज कीमत करीब 10000 रू का बरामद किया गया।
उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाॅ से माननीय न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. अजय भार्गव, उनि. नीतेश जैन,उनि. संजीव पंवार,उनि. प्रियंका पाराशर,सउनि. अरविंद सिंह,प्रआर.अरविंद यादव,आर. हिमांशु, मलखान एवं राघवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
इसी क्रम में थाना सुभाषपुरा, रन्नोद,अमोला,खनियाधाना द्वारा एक-एक प्रकरण अपराध शराब के विरुद्ध पंजीबद्ध किए गए
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.