श्योपुर- होली के रंगों में अभी लोग रंगे ही थे कि एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ नदी में छलांग लगा दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले की मानपुर के प्रेमी जोड़ें ने अपने प्रेम के बंधन को जिंदा रखने के लिए चंबल नदी पाली की पुल से छलांग लगा दी, मानपुर का युवक ओर हीरापुर की है युवती, दोनो एक दूसरे को प्रेमकरते थे घरो वालो ने शादी के लिए माना करने पर दोनो ने जान देने की सोच ली और दोनो ने हाथों में हाथ रख कर चम्बल नदी में छलांग लग दी जिसमे युवती तैरना आता है इस किया जान बच गई लेकिन युवक अभी भी लापता है पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। चंबल नदी में युवक की तालाश कर रही है गोताखोर टीम, सामरसा चौकी के पाली के पुल की घटना,
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले की मानपुर के प्रेमी जोड़ें ने अपने प्रेम के बंधन को जिंदा रखने के लिए चंबल नदी पाली की पुल से छलांग लगा दी, मानपुर का युवक ओर हीरापुर की है युवती, दोनो एक दूसरे को प्रेमकरते थे घरो वालो ने शादी के लिए माना करने पर दोनो ने जान देने की सोच ली और दोनो ने हाथों में हाथ रख कर चम्बल नदी में छलांग लग दी जिसमे युवती तैरना आता है इस किया जान बच गई लेकिन युवक अभी भी लापता है पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। चंबल नदी में युवक की तालाश कर रही है गोताखोर टीम, सामरसा चौकी के पाली के पुल की घटना,