माफ करो महाराज, वक्त है बदलाव का:धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूतट्विटर अकांउट पर किया ट्वीट,सिंधिया पर साधा निशान




योगेन्द्र जैन (पोहरी)शिवपुरी- लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही धीरे धीरे उम्मीदबार भी मैदान में आने लगे है। बात करे तो मध्यप्रदेश में सबसे चर्चित गुना सीट पर बसपा में अपना उम्मीदबार तो घोषित कर दिया लेकिन अन्य पार्टी द्वारा अपना उम्मीदबार घोषित नही किया लेकिन इस सीट से हमेशा से ही कांग्रेस से सिंधिया परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ता आ रहे है इस लिया इस सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदबार ज्यादा घोषित करेगी।यदि फिर से सांसद सिंधिया मैदान में आएंगे तो इस बार  मुकाबला बहुत रोचक होगा ।
इस बीच आज अपने ट्विटर अकांउट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेन्द्र सिह राजपूत ने सिंधिया पर निशान साधते हुए बार करते हुए कहा कि 'माफ करो महाराज,वक्त है बदलाव का 'लोक सभा श्रेत्र की जनता बदलाव चाहती है। जबकि विधानसभा में इसबार समस्याओं से पीड़ित जनता निजाद चाहती है.लोक सभा का दलित, पिछड़ा,कमजोर मतदाता एक जुट होकर अपनी अनेक समस्याओं को दूर करने की ठान चुका है.संपूर्ण क्षेत्र के ग्रामों-शहरों  मे विगत 70 बर्षो मे विकास नहीं हुआ है। क्षेत्र की जनता इस बार बदलाव के मूड में  है और इस बार लोकसभा में जनता  महाराज की इस क्षेत्र से विदाई करेगे।
क्षेत्र में लगातार बसपा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्रसिंह राजपूत जन सघन संपर्क जारी है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.