पोहरी- स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10 वी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिये मॉडल स्कूल पोहरी में काउंसलिंग की गई | काउंसलिंग के पहले दिन हायर सैकण्ड्री स्कूल सिरसौद,अगर्रा ,कन्या पोहरी,उत्कृष्ट पोहरी ,पिपरघर ,और मॉडल पोहरी के 110 छात्र
उपस्थित हुये | छात्र अपने अपने शैक्षिक अभिरूचियों से संबंधित पूर्व में हुये प्रथम चरण के परीक्षण के रिपोर्ट साथ में लेकर पहुँचे |
काउंसलरों ने छात्रों को कक्षा 11 वी में अपनी रूचियों के अनुरूप विषय चयन करने एवं संबंधित विषय से छात्रों के कैरीयर की जानकारी दी गई |
शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के अपनी पसंदीदा विषय का ही चयन करना चाहिये ना कि अन्य साथियों और पालकों के अनुसार | जिससे छात्र को जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी ,और वह अपना अच्छा कैरीयर बनाने में सफल होंगे |
*ये हुये शामिल*
शा.उ.मा.वि.सिरसौद
,कन्या उ.मा.वि.पोहरी,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.पोहरी,पिपरघार,अगर्रा आदि |कार्यक्रम में मॉडल स्कूल प्राचार्य एम के शर्मा ,एवं कार्यक्रम के विशिष्ट काउंसलर के रूप में अशोक शर्मा ,मोहन लाल वर्मा,सत्यनारायण वर्मा,सुदामा चूडीकार , श्रीमति दीपिका शर्मा,महेश स्वर्णकार,
रामजी लाल प्रजापति,संतोष धाकड़ ,यासिर खान उपस्थित रहे |
*प्रोजैक्टर का किया प्रयोग*-
छात्रों को विषयों के क्षेत्रों की जानकारी देने और उन क्षेत्रों में कैरीयर की सभी संभावनाओं की जानकारी प्रोजैक्टर के माध्यम से दी गई | एम पी कैरीयर मित्र एप की उपयोगिता की जानकारी भी छात्रों और पालकों को दी गई |
उपस्थित हुये | छात्र अपने अपने शैक्षिक अभिरूचियों से संबंधित पूर्व में हुये प्रथम चरण के परीक्षण के रिपोर्ट साथ में लेकर पहुँचे |
काउंसलरों ने छात्रों को कक्षा 11 वी में अपनी रूचियों के अनुरूप विषय चयन करने एवं संबंधित विषय से छात्रों के कैरीयर की जानकारी दी गई |
शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के अपनी पसंदीदा विषय का ही चयन करना चाहिये ना कि अन्य साथियों और पालकों के अनुसार | जिससे छात्र को जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी ,और वह अपना अच्छा कैरीयर बनाने में सफल होंगे |
*ये हुये शामिल*
शा.उ.मा.वि.सिरसौद
,कन्या उ.मा.वि.पोहरी,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.पोहरी,पिपरघार,अगर्रा आदि |कार्यक्रम में मॉडल स्कूल प्राचार्य एम के शर्मा ,एवं कार्यक्रम के विशिष्ट काउंसलर के रूप में अशोक शर्मा ,मोहन लाल वर्मा,सत्यनारायण वर्मा,सुदामा चूडीकार , श्रीमति दीपिका शर्मा,महेश स्वर्णकार,
रामजी लाल प्रजापति,संतोष धाकड़ ,यासिर खान उपस्थित रहे |
*प्रोजैक्टर का किया प्रयोग*-
छात्रों को विषयों के क्षेत्रों की जानकारी देने और उन क्षेत्रों में कैरीयर की सभी संभावनाओं की जानकारी प्रोजैक्टर के माध्यम से दी गई | एम पी कैरीयर मित्र एप की उपयोगिता की जानकारी भी छात्रों और पालकों को दी गई |