शिवपुरी- लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु अभ्यर्थियों की अर्हता, निर्हता एवं नाम निर्देशन संबंधी समस्त जानकारियां राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को प्रदान किए जाने हेतु 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2019 तक लगातार प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विशेष प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष पोहरी रोड़ शिवपुरी में बनाए गए सहायता केन्द्र में दिया जाएगा। उक्त जानकारियों दिए जाने हेतु प्राध्यापक डाॅ.एस.एस.खण्डेलवाल एवं डाॅ.ए.पी.गुप्ता उपस्थित रहेंगे।