शिवपुरी- लोकसभा निर्वाचन-2019 में सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग एप ( PWD s) लांच किया हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी दिव्यांग प्ले स्टोर से अपने एंड्राइड फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने मतदाता परिचय पत्र के लिये आनलाईन आवेदन कर सकता हैं एवं अपने आप को मतदाता सूची में दिव्यांग के रूप में मार्किंग करवा सकता हैं। इस एप्लीकेशन में अन्य और भी कई फिचर हैं जैसे सर्च पोलिंग स्टेशन, बूथ लोकेटर, चैक स्टेटस् आदि।
साथ ही इसमें सबसे महत्वपूर्ण पीडब्ल्यूडी एप्लीकेशन में महत्वपूर्ण आप्शन व्हीलचेयर की मांग हैं। कोई भी दिव्यांग जो चलने फिरने में असमर्थ हैं। अपने लिये घर बैठे अपने मोबाईल फोन से व्हीलचेयर की भी मांग कर सकता हैं।