सागवाड़ा-दशाहुमड़ दिगंबर जैन समाज की तरफ से 17 अप्रैल को संत श्री समतासागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में समाज के शिक्षा संकुल हुमड़पुरम में महावीर जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। 18 हजार दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने बताया कि इसके लिए दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों ने संत श्री समतासागरजी महाराज को 14 अप्रैल को शिक्षा संकुल हुमडपुरम में विहार करने के निवेदन के साथ श्रीफल भेंट किया। समाज के महासचिव खुशपाल शाह ने बताया की संत श्री 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे भीलूड़ा से विहार कर हुमड़पुरम पहुंचेंगे। महावीर जयंती महोत्सव में युवा महासभा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी