योगेन्द्र जैन पोहरी। एसडीएम मुकेश सिंह के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने की दृष्टि से तहसील पोहरी में ईवीएम-वीवीपैट मशीन को प्रदर्शन के लिए रखा गया है। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए हुए महिला-पुरुष अपने कार्यों के साथ-साथ वोट डालने की प्रकिया भी सीख रहे हैं।
एमटी दिनेश कुमार गुप्ता ने तहसील परिसर एवं कार्यालय के खुले भाग में बैठकर निर्धारित समय तक मतदाताओं को "आप वोट कैसे करेंगे" थीम पर समझाते हुए जागरूक किया। पुलिस एवं जेल अधिकारी ने भी उपस्थित मतदाताओं की शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि चुनाव में हमेशा निष्पक्ष मतदान होता है। आप देश के एक जागरूक नागरिक और मतदाता हैं, निडर होकर वोट करिए। यदि आपको कोई धमकी या लालच देता है तो तत्काल पुलिस द्वारा बताए गए नम्बर पर सूचित करें। तुरन्त उचित कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी ने ईवीएम के पास खड़े हुए ग्रामीण से कहा- दादाजी वोट करो, दादा ने तुरंत कहा पहले हरी बत्ती जलवाओ। क्योंकि मतदान मशीन की हरी बत्ती बंद ह़ै मेरा वोट नहीं डलेगा। पुलिस अधिकारी ने ग्रामीण की प्रशंसा करते हुए कहा कि दादाजी अपने घर एवं पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना। और हाँ, 12 मई को वोट जरूर करना।
मतदान के प्रति मतदाता जागरूक हो रहे हैं। जो असमंजस एवं भय की स्थिति प्रारंभ में थी, वह आज समाप्त हो चुकी है। वूथ अवेयरनेस ग्रुप भी मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं। दिव्यांगों को भी बूथ स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं से ग्रुप द्वारा अवगत कराया जा रहा है। एक मतदाता ने एमटी दिनेश गुप्ता से पूछा कि-
"यदि वोट करने के वाद वीवीपैट में पर्ची नहीं दिखेगी तो आप क्या करेंगे? एमटी ने कहा- यदि वैलिट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट दोनों मशीन सही कार्य की स्थिति में है, अकेला वीवीपैट निष्क्रिय होता है तो मात्र वीवीपैट को ही बदला जाएगा, अन्य मशीनों को नहीं।"
इस प्रकार के अनेक प्रश्न मतदाताओं द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान किए जाते हैं। तहसीलदार लालशाह जगेत, नायव तहसीलदार आशीष यशवाल, धीरज परिहार द्वारा अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि एवं ईवीएम प्रचार-प्रसार के दौरान इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों के महत्व एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझाने में स्वीप मित्र श्याम बिहारी वर्मा, अजयशंकर त्रिपाठी एवं शफीक खॉन का सहयोग भी लगातार प्राप्त हो रहा है।
मतदान के प्रति मतदाता जागरूक हो रहे हैं। जो असमंजस एवं भय की स्थिति प्रारंभ में थी, वह आज समाप्त हो चुकी है। वूथ अवेयरनेस ग्रुप भी मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटे हैं। दिव्यांगों को भी बूथ स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं से ग्रुप द्वारा अवगत कराया जा रहा है। एक मतदाता ने एमटी दिनेश गुप्ता से पूछा कि-
"यदि वोट करने के वाद वीवीपैट में पर्ची नहीं दिखेगी तो आप क्या करेंगे? एमटी ने कहा- यदि वैलिट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट दोनों मशीन सही कार्य की स्थिति में है, अकेला वीवीपैट निष्क्रिय होता है तो मात्र वीवीपैट को ही बदला जाएगा, अन्य मशीनों को नहीं।"
इस प्रकार के अनेक प्रश्न मतदाताओं द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान किए जाते हैं। तहसीलदार लालशाह जगेत, नायव तहसीलदार आशीष यशवाल, धीरज परिहार द्वारा अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि एवं ईवीएम प्रचार-प्रसार के दौरान इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों के महत्व एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझाने में स्वीप मित्र श्याम बिहारी वर्मा, अजयशंकर त्रिपाठी एवं शफीक खॉन का सहयोग भी लगातार प्राप्त हो रहा है।