केपी सिंह सहित सपा, बसपा भी कमलनाथ मंत्रिमंडल में



राजनीतिक हलचल-अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार और बीजेपी द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं प्रलोभन को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में होने वाले बजट सत्र के पहले ही कमलनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. मंत्रिमंडल में 4 से 5 विधायकों को स्थान मिल सकता है.
इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, केदार सिंह डावर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सपा विधायक राजेंद्र शुक्ला और बसपा विधायक रमाबाई का नाम शामिल हैं. हालांकि संभावना जताई जा रही है कि बसपा और सपा विधायकों को निगम मंडलों में एडजस्ट किया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ कुछ मंत्रियों के प्रोफाइल भी बदले जा सकते हैं.।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.