राहुल की ज़िद,मुझे अध्यक्ष पद छोड़ना है



राजनीतिक हलचल-लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण कांग्रेस में तूफान उठा हुआ है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमवार को राहुल से उनके निवास पर मिल कर उन्हें मनाने की कोशिश की। इन सबके बावजूद राहुल ने कहा कि अब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर किसी और को अध्यक्ष चुन लेना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस दौरान बीच का रास्ता निकालने के लिए राहुल के सामने कई प्रस्ताव रखे। इनमें से एक प्रस्ताव कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति का भी है। कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि गांधी परिवार के बाहर के अध्यक्ष बनने से पार्टी में गुटबंदी बढ़ेगी। आजादी के 72 सालों के इतिहास में 41 सालों तक, खासकर पिछले 21 सालों में पार्टी का नेतृत्व गांधी-नेहरू परिवार के पास ही रहा है।
पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को यह अवगत करा दिया है कि अब नया अध्यक्ष चुनने का समय आ गया है।
वहीं, अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, मैंने सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा था ताकि रोजमर्रा के प्रशासनिक कामों पर चर्चा की जा सके। आज की मुलाकात उसी संदर्भ में थी। दूसरी सभी अटकलें गलत और बेबुनियाद हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.