योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसरावन गांव में तेंदूपत्ता के भारे ट्रक में विजली के तार से आग लगने का मामला सामने आया है जिसमे ट्रक सहित लाखो का नुकसान हुआ है ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गया है छर्च थाना के अंतर्गत ग्राम भैसरावन में ट्रक में आग लगने की जानकरी है लेकिन ट्रक मालिक या किस समिति का तेंदुपत्ता है अभी जानकरी नही लगी है
