चंदेरी के साथ थूबोन जी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा: डाॅ. यादव



थूबोन जी -नवनिर्वाचित सांसद डॉ. केपी यादव सोमवार को थूबोन जी मंदिर पहुंचे। दिल्ली से आने बाद उन्होंने थूबोन जी पहुंचकर बड़े बाबा भगवान आदिनाथ स्वामी के दर्शन कर पूजन किया। उन्होंने कहा कि जिले के सबसे बड़े जैन तीर्थ थूबोन जी की महिमा में अपने बचपन से सुनता आया हूं।
उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरम्य वादियों में स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र थूबाेन जी  सबसे आकर्षण का केंद्र है। किंतु प्रचार-प्रसार की कमी और सरकार का इस ओर ध्यान न होने के कारण इसे आज तक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका। मेरी कोशिश होगी कि चंदेरी के साथ थूबाेन जी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। पूरे अंचल को पर्यटन का केंद्र बनाया जाए ताकि देश और विदेश के सैलानी अशोकनगर जिले के पर्यटन स्थलों को देख सकें। चुनाव के पूर्व में मैं यहां आया था और मैंने माना था कि मैं सांसद बनकर सीधा यहां दर्शन करने आऊंगा आज थुबोन जी के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के दरबार में मैं आरती और भक्ति कर अपने संकल्प को दोहरा रहा हूं कि थूबौन जी के विकास के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अनुभव है कि ट्रस्ट और संस्थाओं में कार्य करना कितना मुश्किल होता है। मेरे परिवार जन भी मां जानकी करीला ट्रस्ट में वर्षों से सेवा कर रहे हैं और सेवा के क्षेत्र में कार्य करते हुए भी अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता है। अतिशय क्षेत्र कमेटी का नाम इस पूरे अंचल में है फिर भी मुझे मालूम है कुछ कमियां रह जाती हैं जिसे लोग बढ़ा चढ़ाकर प्रस्तुत करते हैं मैं यहां ट्रस्ट कमेटी से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप उन कमियों को न देखें बल्कि विकास के लिए सतत प्रयास करते रहें। मां जानकी ट्रस्ट के लिए हम लोग पूर्व में कार्य करते रहे और आज आप सब ने मुझे मौका दिया है मैं इस चित्र के साथ पूरे अंचल का विकास कर सकूं इसके लिए मैं आप कमेटी के साथ बैठूंगा और जो भी संभव हो सके उस कार्य को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। थूबोन जी कमेटी ने सांसद डॉ. केपी यादव को शाल, श्रीफल, मुकुट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
       संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.