पंच-कल्याणक 20 से; थर्माकाेल के डाेम में एलईडी पर प्राण प्रतिष्ठा के पांचों कल्याण दिखाएगी मुंबई की टीम


भीलवाड़ा-शास्त्रीनगर मेन सेक्टर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महाेत्सव 20 से 25 जून तक हाेगा। मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में हाेने वाले महाेत्सव में थर्माकाेल से बने डाेम में मुंबई व जयपुर की टीम एलईडी पर पांचाें दिन के कल्याणक प्रदर्शित करेगी।
25 जून काे मंदिर में वेदी पर 6-6 फीट की मार्बल की पार्श्वनाथ व मुनि सुव्रतनाथ भगवान की मूर्तियाें की प्रतिष्ठा हाेगी। श्री मज्जिनेंद्र जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महाेत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण चाैधरी ने बताया कि 19 जून काे मुनिश्री का जुलूस के रूप में शास्त्रीनगर में मंगल प्रवेश हाेगा। शास्त्रीनगर स्थित महावीर स्कूल ग्राउंड में हाेने वाले महाेत्सव के प्रथम दिन 20 जून काे घटयात्रा व ध्वजाराेहण किया जाएगा। महामंत्री राजेश साेनी ने बताया कि महाेत्सव के तहत राेज सुबह साढ़े सात बजे मुनिश्री के प्रवचन के व भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की जाएगी। मंदिर में पहले से भगवान आदिनाथ, पदम प्रभु सहित 17प्रतिमाएं विराजित है।
ब्रोशर का विमाेचन आज
आयाेजन समिति अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार सुबह सुभाषनगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री  सुधासागर जी  महाराज के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महाेत्सव ब्रोशर का विमाेचन हाेगा। विमाेचन दिगंबर जैन समाज के मंदिराें के अध्यक्ष, पदाधिकारियाें व ट्रस्टियाें द्वारा किया जाएगा।
18 काे निकलेगी बिंदाेली
आयाेजन काे लेकर 18 जून काे प्रतिष्ठा महाेत्सव के पात्र इंद्र-इद्राणियाें आदि की बैंडबाजे के साथ बिंदाेली निकाली जाएगी। मंदिर से रात 8 बजे शुरू हाेने वाली बिंदाेली शास्त्रीनगर के मुख्य मार्गाें से हाेते हुए वापस मंदिर पहुंच संपन्न हाेगी। बिंदाेली के दाैरान इंद्र-इंद्राणी घाेड़ाें व बग्गी में सवार रहेंगे।
जयपुर में मार्बल से बनाई जा रही है प्रतिमाएं
दाेनाेंजीन देव प्रतिमाओ काे जयपुर में आकार दिया जा रहा है। 21 से 25 जून तक प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप कल्याणक, ज्ञान कल्याणक व माेक्ष कल्याणक की क्रियाएं संपन्न कराएंगे।
   संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.