पत्रकार चक्रेश जैन के हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है।आइजा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आक्रोश जताया।

निप्रशाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को जिंदा जलाकर जघन्य हत्या करने वालों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही किये जाने पर मप्र ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने कड़ी निंदा की।आइजा के प्रदेशाध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भेजकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सम्बंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए है फिर स्थानीय अधिकारी जैन के हत्यारों को बचाने में क्यो लगी हुई है।
डाकोलिया ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को बताया कि सागर जिले के शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को एक शासकीय कर्मचारी द्वारा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई।  जैन ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए  वहीं की जनपद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया था । इस भ्रष्टाचार में शासन द्वारा जनहितकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे कई शासकीय कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली थी। घोटाला उजागर होने के भय से उक्त पंचायत के महकमे के कर्मचारियों ने यह दिल दहला देने वाला कृत्य कर दिया। प्रजातंत्र के इस चौथे स्तम्भ पर किये गए कायराना हमले की ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करता है ।आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने अभी कुछ दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालो को बख्शा नही जाएगा लेकिन यहां तो भृष्टाचार के उजागर करने मात्र से जैन को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया।दूसरी और इस घटना को लेकर वहां का  शासन-प्रशासन और पुलिस तंत्र भी आरोपियों का साथ देकर प्रश्रय दे रहा है। जो दुःखद ही नही निंदनीय भी है।
ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन मांग करता है कि जैन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जावे।
आइजा केराष्ट्रीय मंत्री संजय लोढ़ा, संरक्षक ऋतुराज बुड़ावनवाला,हिम्मत मेहता,महासचिव शिरिष सकलेचा,
,प्रदेश प्रचारसचिव विमल कटारिया,विशाल बागमर,रूपेश डाकोलिया,जितेंद्र खींवसरा,नेमीचंद कावड़िया ने प्रदेश सरकार से मांग कि  की घटना बेहद गंभीर है और यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। अगर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया तब प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया के नेतृत्व में प्रदेश के जैन पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग करेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.