उमेश लोधी पिछोर-बोर्ड परीक्षा 2019 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह जिले की पिछोर तहसील के लोधी छात्रावास में प्रगतिशील अखिल भारतीय लोधी महासभा युवा इकाई शिवपुरी एवं विमुक्त घुमन्तु ,अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास परिषद् द्वारा आज 30 जून रविवार को होगा आयोजक समिति ने बताया कि प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गईं है जिसका शुभारम्भ सुबह 11 बजे होगा साथ ही समिति ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोधी लोकेश लिल्हारे (अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी भोपाल) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण दादा (डीएनटी प्रदेश अध्यक्ष उ•प्र•)साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामबीर सिंह नरवरिया (आई•ए•एस•) ,शिवरंजनसिंह लोधी, अमरिश लोधी ,अंजू लोधी , रामसेवक लोधी, मोहन नरवरिया, रोहित लोधी आदि उपस्थित रहेंगे
लोधी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज
0
Saturday, June 29, 2019
Tags
