योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्यप्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे ज्यादा यदि ग्राफ बड़ा है तो वो है अवैध उत्खनन का। अवैध उत्खनन चाहे रेत का हो या मिट्टी का इस मामले में माफिया प्रशासन पर भी हावी है या माने प्रशासन के साथ मिलकर बड़ा खेल खेला जा रहा है पोहरी क्षेत्र में पार्वती नदी से अभी भी रेत का अवैध उत्खनन प्रशासन को देख रेख में बैराड़ क्षेत्र में चल रहा है पूर्व में भी रेत एव मिट्टी की खदान के धसकने से लोगो की मौत हुई है।
आज फिर बैराड़ थाना अंतर्गत मारोरा खालसा जो कि पार्वती नदी पर मिट्टी खुदने गए चार लोगों की मौत हुई है
प्राप्त जानकरी के अनुसार ग्राम मारोरा खालसा में मिट्टी की खदान धसकने से 4 लोगों की हुई मौत,मिट्टी में दबने से हुई मौत,आज दोपहर की घटना,मिट्टी खोदते खोदते पोली हो गई थी खदान,चारों मृतक एक ही परिवार के है घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने खदान से बाहर निकाले मृतकों के शव,मामला जानकारी में आने पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम।
आज फिर बैराड़ थाना अंतर्गत मारोरा खालसा जो कि पार्वती नदी पर मिट्टी खुदने गए चार लोगों की मौत हुई है
प्राप्त जानकरी के अनुसार ग्राम मारोरा खालसा में मिट्टी की खदान धसकने से 4 लोगों की हुई मौत,मिट्टी में दबने से हुई मौत,आज दोपहर की घटना,मिट्टी खोदते खोदते पोली हो गई थी खदान,चारों मृतक एक ही परिवार के है घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने खदान से बाहर निकाले मृतकों के शव,मामला जानकारी में आने पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम।
