बंधाजी-अतिशय क्षेत्र बंधाजी में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका दुर्लभमति माताजी का ससंघ चातुर्मास होना है। यहां एक साथ 9 माताजी चातुर्मास करेंगी। प्रदीप जैन बम्होरी ने बताया कि गुरुवार को अतिशय क्षेत्र पपौरा जी से 9 आर्यिका माताओं का दुर्लभ मति माताजी के नेतृत्व में अमूर्त मति माताजी, अमंद मती, अभेद मती, श्वेत मती, गंतव्य मती, विनीत मति, विदेह मती, दूर मती माताजी का बिहार हुआ था। शनिवार को शाम के समय माताजी का ससंघ दिगौड़ा से बम्होरी के लिए बिहार हुआ। माताजी अपने संघ सहित बम्होरी पहुंची और वहीं रात विश्राम किया। आर्यिका संघ का सुबह 5.45 बजे बम्होरी से अतिशय क्षेत्र बंधा जी के लिए बिहार होगा। बंधा जी में माताजी की अगवानी को लेकर कमेटी द्वारा एवं स्थानीय समाज द्वारा तैयारियां की गई हैं। सुबह 8 बजे माताजी संघ की अगवानी की जाएगी। बंधा कमेटी के अध्यक्ष मुरली जैन व कार्यकारी मंत्री अभिनंदन जैन ने बताया आषाढ़ सुदी तेरस 14 जुलाई दिन रविवार को अतिशय क्षेत्र बंधा में पहली बार 9 आर्यिका माताओं का मंगल प्रवेश होगा। शुभ मिति श्रावण कृष्ण चतुर्थी 21 जुलाई दिन रविवार को चातुर्मास कलश की मंगल स्थापना होगी।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी