पिपलोंन (शाजापुर)-इंदौर कोटा हाइवे पर स्थित तनोडियो से 9 km आगर से 25 km उज्जैन से 60 km की दूरी पर भव्य मनोरम प्राचीन ऐतिहासिक श्री 1008 श्री महावीर दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र मंदिर पीपलोंन कला है ।इस बार आने वाली अमावस्या दिनांक 1 l 8 l 2019 को पिपलोंन में 24 घंटे का अखंड पाठ संगीत की सुमधुर ध्वनियों के साथ रखा गया है* पाठ 31 .7. 2019 को शुरू होगा पाठ में पधारे सभी धर्मावलंबियों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था रखी गई है पाठ का विसर्जन अमावास दिनांक 1. 8 .2019 को होगा पाठ में पधारकर धर्म लाभ ले.
*पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा*
*पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा*