ग्वालियर- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ग्वालियर में ए एस अकादमी द्वारा निशुल्क कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी ,इस हेतु आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया । मध्यप्रदेश शासन के आनंदम संस्थान ( आध्यात्मिक बिभाग) व ए एस अकादमी के सहयोग से PSC, SI, एसएससी और बैंक,पुलिस के लिए निःशुल्क प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज शासकीय कन्या पदमा उमा विद्यालय कंपू ग्वालियर में किया गया । संस्थान के डायरेक्टर बीरेन्द्र धाकड़ सर व अतुल यादव सर ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 1900 स्टूडेंट्स ने भाग लिया इसमे से 150 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया जाएगा । जिन्हें ए एस अकादमी पर निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी , इस एग्जाम के माध्यम से वह अपने सपने साकार कर सकते है । इस अबसर पर ए एस के संरक्षक डॉ आर के एस धाकड़, शिवराज वर्मा (IAS) ,डॉ सत्यप्रकाश शर्मा जी , पदम सिंह धाकड़ ,इंजी हरिकिशोर सिंह ,बंटी धाकड़ ,डॉ रामवीर सिंह ,इंजी वीरबल सिंह, इंजी पूरन सिंह , बीरेन्द्र सिंह ,चंद्रभान सिंह ,इंजी महेश सिंह, राजू पटाई, आकाश रावत आदि सम्माननीय लोग उपस्थित थे।

