पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह एव विधायक पुत्र जीतू रांठखेड़ा ने भी किया रक्तदान



योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्यप्रदेश में दस्तक अभियान द्वारा बच्चों को खून की कमी के कारण जिले भार में 12 सौ से अधिक बच्चों को रक्त की कमी के चलते शिवपुरी जिले में युवा पीढ़ी से लेकर पत्रकार भी इस अभियान में आगे आकर रक्तदान किया है।
पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी बच्चों के लिए रक्त की आवश्यकता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने भी रक्त दान किया मुकेश सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी   कर्मचारियो ने भी रक्तदान  किया पोहरी जनपद पंचायत में उपयंत्री दिनेश शर्मा ,पोहरी अस्पताल में बीएमओ सुनील गुप्ता ने पत्नी सहित रक्तदान किया,डॉ नेहा गर्ग,डॉ हेमंत किरार सहित सभी स्टाफ ने बढ़चढ़ कर रक्त दान किया इसके अलावा भटनावर सरपंच अरुण शर्मा द्वारा भी रक्तदान किया गया इस रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक 50 यूनिट हो चुका था
विधायक पुत्र ने किया अपने टीम के साथ किया रक्तदान- पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिकरी व कर्मचारियो के साथ पोहरी विधायक सुरेश रांठखेड़ा के पुत्र जीतू रांठखेड़ा ने भी अपनी टीम के साथ रक्तदान किया।इस मौके पर जीतू रांठखेड़ा के साथ दोस्तो में भी इस महा अभियान में अपना योगदान दिया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.