बामौर कलाँ। शिवपुरी जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम बामौर कलाँ निवासी रजत जैन को आयकर निरीक्षण बनाया गया है बामौर कलाँ निवासी रमेशचंद्र जैन के पुत्र रजत जैन को पदोन्नत होने पर विद्यासागर गुरुकुलम परिवार,जैन समाज, जैनेतर समाज ने खुशी जाहिर और उज्जवल भविष्य की कामना की है।