योगेन्द्र जैन पोहरी- 'उड़ता पंजाब' का नाम भले ही आपने सालों पहले नहीं सुना हो, इस फिल्म की इतनी तनातनी मची की.. बच्चे बच्चे के जुबान पर फिल्म का नाम है। खैर, फिल्म रिलीज हो चुकी है और हमें यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि उड़ता पंजाब एक कंट्रोवर्शियल ड्रग- ड्रामा फिल्म है, जो पंजाब की कहानी कहती है। ड्रग के नशे में चूर पॉपस्टार टॉमी (शाहिद कपूर), हेरोईन के लत में डूबी खेतों में काम करने वाली आलिया भट्ट (हॉकी प्लेयर), एंटी ड्रग सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर प्रीत (करीना कपूर) और पुलिस (दिलजीत).. इन चार किरदारों के इर्द- गिर्द रचाई गई यह कहानी आपको दिल दहलाने वाली सच्चाई से रूबरू करती है।
पंजाब का नाम नशे के मामले में सबसे पहले आता था लेकिन अब नशे की यहाँ कहानी धीरे धीरे मध्यप्रदेश में भी बहुत सुने को मिल रही है।मध्यप्रदेश की शिवपुरी एव श्योपुर जिले की बहुत से तहसीलों में खुलेआम स्मैक का नाश युवक एव युवती के सिर चढ़कर बोल रहा है।नशे की लत में आये युवक अपने आपको को अब इस नशे से दूर नही रखा पा रहे है ।
बात करे शिवपुरी जिले की तो सबसे बड़े स्तर पर स्मैक का कारोबार चल रहा है
कल रात को इस नशे के चलते 19 वर्षीय शिवानी शर्मा की जान चली गई और युवक ऑटो से चबूतरे पर रख कर फरार हो गए।इस मामले में परिजन द्वारा एक पुलिस वाले का नाम भी बताया है ऐसा नही की शिवपुरी में चल रहे इस नशे के कारोबार की पुलिस को जानकरी न हो क्योंकि इतने बड़े स्तर पर जिस प्रकार से कारोबार संचालित किया जा रहा है ।उसमें पुलिस की मिलीभगत साफ तौर पर दिखाई देती है जबकि मीडिया द्वारा लगातार इस कारोबार के समाचार प्रकाशित करने के बाद भी छोटी मोटी कार्रवाई कर बड़े कारोबारियो का बचाव करना मिलीभगत की ओर संकेत करता है।
यदि नशे कारोबार की बात का तो शिवपुरी सहित करैरा, कोलारस,पोहरी, बैराड़,नरवर में भी खुले आम स्मैक का नाश करते हुए युवक एव युवती देखे जा सकते है। इस लिया अब उड़ता पंजाब नही उड़ता शिवपुरी भी कहा सकते है।
पंजाब का नाम नशे के मामले में सबसे पहले आता था लेकिन अब नशे की यहाँ कहानी धीरे धीरे मध्यप्रदेश में भी बहुत सुने को मिल रही है।मध्यप्रदेश की शिवपुरी एव श्योपुर जिले की बहुत से तहसीलों में खुलेआम स्मैक का नाश युवक एव युवती के सिर चढ़कर बोल रहा है।नशे की लत में आये युवक अपने आपको को अब इस नशे से दूर नही रखा पा रहे है ।
बात करे शिवपुरी जिले की तो सबसे बड़े स्तर पर स्मैक का कारोबार चल रहा है
कल रात को इस नशे के चलते 19 वर्षीय शिवानी शर्मा की जान चली गई और युवक ऑटो से चबूतरे पर रख कर फरार हो गए।इस मामले में परिजन द्वारा एक पुलिस वाले का नाम भी बताया है ऐसा नही की शिवपुरी में चल रहे इस नशे के कारोबार की पुलिस को जानकरी न हो क्योंकि इतने बड़े स्तर पर जिस प्रकार से कारोबार संचालित किया जा रहा है ।उसमें पुलिस की मिलीभगत साफ तौर पर दिखाई देती है जबकि मीडिया द्वारा लगातार इस कारोबार के समाचार प्रकाशित करने के बाद भी छोटी मोटी कार्रवाई कर बड़े कारोबारियो का बचाव करना मिलीभगत की ओर संकेत करता है।
यदि नशे कारोबार की बात का तो शिवपुरी सहित करैरा, कोलारस,पोहरी, बैराड़,नरवर में भी खुले आम स्मैक का नाश करते हुए युवक एव युवती देखे जा सकते है। इस लिया अब उड़ता पंजाब नही उड़ता शिवपुरी भी कहा सकते है।

