राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा के बाद सिंधिया ने दिया इस्तीफा


योगेन्द्र जैन भोपाल- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा कुछ दिन पहले दे दिया था उसके बाद इस्तीफा का दौर जारी रहा।
जो जानकरी मिल रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 1 सीट ही कांग्रेस के खाते में गई है ।सबसे चर्चित सीट गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया या महल को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था ईद सीट से सिंधिया 1 लाख से ज्यादा वोटो से हरे थे
सिंधिया का इस्तीफा भी इसी कड़ी में है।
अभी तक मध्यप्रदेश से मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद और प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया सभी पदों और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने विधिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
हालांकि ये सभी इस्तीफे कांग्रेस की कमान नया अध्यक्ष बनने के बाद स्वीकार होंगे। तब तक सभी पदों पर बने रहेंगे।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन पार्टी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा लिया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया इकलौते स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं। साथ ही दीपक बावरिया भी इस समिति में है। इसलिए नए अध्यक्ष के पद पर चयन में यह समिति फैसला लेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.